China On Nicolas Maduro Arrest: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार के साथ वार्ता के दौरान अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिए जाने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि चीन किसी भी देश के खुद को दुनिया का पुलिसकर्मी और अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश समझने का विरोध करता है.
अमेरिका द्वारा शनिवार को वेनेजुएला पर हवाई हमले किए जाने और मादुरो दंपति को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाने के बाद वांग यी की यह पहली प्रतिक्रिया थी. उन्होंने कहा कि चीन हमेशा बल प्रयोग या धमकी देने के साथ-साथ किसी एक देश की इच्छा दूसरे पर थोपने का विरोध करता है.
चीन ने की थी मादुरो की तुरंत रिहाई की मांग
इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत छोड़ने की मांग की थी और कहा था कि उन्हें पकड़कर रखना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. वांग यी ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई को लेकर यह टिप्पणी चीन-पाकिस्तान रणनीतिक संवाद के सातवें दौर के दौरान की.
पाकिस्तान ने चीन के साथ मजबूत संबंध बनाए रखते हुए वॉशिंगटन के साथ कूटनीतिक और सैन्य संपर्क बढ़ाए हैं. पाकिस्तान ने हाल के समय में अमेरिका के साथ अपने रिश्ते मजबूत किए है. इस्लामाबाद ने अब तक वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
‘कोई भी देश अंतर्राष्ट्रीय जज नहीं’
वांग ने कहा, ‘हम कभी यह नहीं मानते कि कोई भी देश विश्व के पुलिसकर्मी की भूमिका निभा सकता है, न ही हम इस बात से सहमत हैं कि कोई भी देश खुद के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश होने का दावा कर सकता है.’ डार और वांग ने बीजिंग में पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद के सातवें दौर की सह-अध्यक्षता की, जिसके लिए डार शनिवार को चीन गए थे.




