CrimeIndia

‘सिद्धू मूसेवाला मर्डर का बदला नहीं…’, मोहाली SSP ने बताया क्यों कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया को गैंगस्टरों ने मारी गोली?

पंजाब के मोहाली में सोमवार 15 दिसंबर को कबड्डी के मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एक टूर्नामेंट के दौरान सेल्फी लेने के बहाने हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी. हजारों दर्शकों और खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुई इस वारदात से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. कबड्डी टूर्नामेंट की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी हो रही थी. पहले लोग गोलियों की आवाज को पटाखे समझते रहे, लेकिन जब राणा खून से लथपथ जमीन पर गिरे, तब सच सामने आया.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply