CrimeIndia

मणिपुर से कच्चा अफीम मंगाकर घर में बनाती थी ब्राउन शुगर, लखनऊ से कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ से कुख्यात ड्रग तस्कर नसरीन बानो उर्फ बादाम (उम्र करीब 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. 50 हजार रुपये की इनामी नसरीन को मंगलवार देर रात ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके से एसटीएफ की टीम ने अरेस्ट किया है. वह पिछले 6 साल से लखनऊ और बहराइच समेत आसपास के जिलों में ब्राउन शुगर की सबसे बड़े सप्लायर के रूप में काम कर रही थी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply