IndiaUttar Pradesh

अब ‘जन भवन’से जाना जाएगा ‘राज भवन’… UP में बदला गया राज्यपाल आवास का नाम

उत्तर प्रदेश के राजभवन का नाम बदल गया है. इसका नाम ‘जन भवन’रखा गया है. यानी अब राजभवन ‘जन भवन’के नाम से जाना जाएगा. केंद्र सरकार के सभी राज्यों में राज भवनों के नाम बदलने के निर्देश दिया था. जिसके बाद पी के राज भवन का नाम भी बदल दिया गया. रविवार (25 जनवरी) को राजभवन की नेम प्लेट हटाकर यहां जन भवन की नई नेम प्लेट लगा दी गई.

लखनऊ स्थित राजभवन को अब जन भवन के नाम से जाना जाएगा. यूपी के राज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन का नाम अब बदलकर जन भवन’ कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने देश भर में राज्यपाल आवासों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की है. जिसके चलते नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

जनता से जुड़ाव और पारदर्शिता का प्रतीक

‘जन भवन’ नाम जनता से जुड़ाव और पारदर्शिता का प्रतीक है. राजभवनों के नाम बदलने के पीछे संदेश है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति जनता के लिए पूरी तरह समर्पित होते हैं.वे पदाधिकारी जनता के हित में काम करते हैं. नाम बदलने के बाद आने वाले समया में सभी सरकारी पत्राचार, निमंत्रण पत्र, दस्तावेज, बोर्ड और संकेतक पर भी राजभवन पर जन भवन का ही नाम रहेगा. यह बदलाव प्रशासनिक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

इन राज्यों के राज भवन के भी बदले नाम

वहीं यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात और त्रिपुरा के राज भवनों के नाम बदले गए हैं. इसके साथ ही लद्दाख के उपराज्यपाल के निवास कार्यालय को अब लोकनिवास कहा जाएगा, जिसे पहले राज निवास कहा जाता था. देश में 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में राज भवनों के नाम बदलकर लोक भवन कर दिए हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply