BollywoodIndia

अब दर्शक बनेंगे खिलाड़ी! ‘The 50’ में आएगा मेगा ट्विस्ट, जीत सकते हैं सीधे 50 लाख कैश

अब दर्शक बनेंगे खिलाड़ी! ‘The 50’ में आएगा मेगा ट्विस्ट, जीत सकते हैं सीधे 50 लाख कैश

The 50 Reality Show India: रियलिटी शो के दीवानों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज खत्म होने वाला नहीं है। ‘बिग बॉस’ के बाद अब जियो हॉटस्टार और कलर्स एक नया और बड़े स्तर का शो लेकर आ रहे हैं ‘द 50’। जैसा कि नाम से साफ है, इस शो की सबसे बड़ी खासियत है इसके 50 कंटेस्टेंट। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर 50 सेलिब्रिटी एक ही महल में साथ रहेंगे और गेम खेलेंगे।

शो को लेकर पहले ही महल की झलक और कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब एक ऐसा ट्विस्ट सामने आया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। इस बार इनाम सिर्फ सितारों के लिए नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी है। शो जीतने वाले कंटेस्टेंट के एक फैन को पूरे 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

‘द 50’ गेम में आएगा बड़ा ट्विस्ट

इस सरप्राइज का खुलासा एक्टर करण पटेल ने किया, जो शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई कंटेस्टेंट साथ नजर आते हैं। वीडियो में सभी बताते हैं कि विजेता के फॉलोअर्स में से एक लकी फैन को 50 लाख रुपये मिलेंगे। करण ने कैप्शन में लिखा कि वह अपने फैंस के लिए खेलेंगे और इस बार जीत देखने वालों की होगी, खेलने वालों की नहीं।

 

View this post on Instagram

 

हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि फैंस को इस इनाम के लिए किस तरह से चुना जाएगा। क्या उन्हें ऐप के जरिए गेम खेलना होगा या वोटिंग सिस्टम होगा, इस पर अभी सस्पेंस कायम है। इतना जरूर तय है कि यह मौका किसी एक ही भाग्यशाली दर्शक को मिलेगा, जिससे शो का रोमांच और बढ़ गया है।

कब और कहां शुरू होगा शो?

‘’ की शुरुआत 1 फरवरी से होगी। यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसमें टीवी और सोशल मीडिया के कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे, जिनमें रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, शिव ठाकरे, दिव्या अग्रवाल, निक्की तंबोली, मोनालिसा, कृष्णा श्रॉफ और अर्चना गौतम जैसे नाम शामिल हैं।

50 सितारे, एक महल और 50 लाख का दांव ‘द 50’ रियलिटी शो को इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट का नया स्तर देने के लिए तैयार है। दर्शक इस बार सिर्फ देखने वाले नहीं, बल्कि खेल का हिस्सा बनने वाले हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply