
Image Source : REPORTER INPUT
संभल: जिले में एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां हाथरस निवासी युवक सनी की हत्या उसकी ही पत्नी नेहा गौतम ने अपने प्रेमी रंजीत और छोटे भाई अरूण के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में दुबारी खुर्द, पूरन पट्टी रोड पर जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक नेहा का पति सनी उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था।
2 जनवरी को मिला था शव
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 2 जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया। 5 जनवरी को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टी हुई थी। हाथरस जनपद के गेट थाना इलाके के मोहल्ला औड़पुरा निवासी नेहा गौतम ने मृतक की शिनाख्त अपने पति सनी (22) के रूप में की थी। जांच के दौरान पुलिस को नेहा पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर नेहा के प्रेमी रंजीत और छोटे भाई अरूण को भी गिरफ्तार कर लिया।
भाई और प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि लगभग चार साल पहले नेहा की मुलाकात संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सैमला करनपुर निवासी रंजीत से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। वहीं पति सनी की शराब और मारपीट से तंग आकर नेहा ने प्रेमी और छोटे भाई के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची। एक जनवरी को नेहा ने रंजीत को कासगंज बुलाया। उसने रंजीत और अरूण को पैसे देकर सनी के साथ भेज दिया।
शव जलाने के लिए नहीं मिली माचिस
इसके बाद संभल के जुनावई में लाकर दोनों आरोपियों ने सनी को शराब पिलाई। इसके बाद दोनों ने डंडे व लात घूंसों से उसे मारा-पीटा। इसके बाद गले में रस्सी डालकर फंदा लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। लाश को माचिस से जलाने की कोशिश की, लेकिन माचिस नहीं मिली तो शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना का खुलासा कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। (इनपुट- रोहित व्यास)




