DelhiIndia

गणतंत्र दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों को बुलाया, साथ में लंच किया और 327Cr की योजनाओं की दी मंजूरी

गणतंत्र दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों को बुलाया, साथ में लंच किया और 327Cr की योजनाओं की दी मंजूरी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों को बुलाया. इस अवसर पर उन्होंने झुग्गी बस्तियों में होने वाले बुनियादी विकास कार्यों की शुरुआत करवाई. इन बस्तियों के लिए करीब 327 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 144 करोड़ रुपये के कार्य अवॉर्ड भी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लंच किया और कहा कि दिल्ली सरकार झुग्गी में रहने वाले लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.

ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने झुग्गीवासियों को केवल वोट बैंक की तरह देखा और उनके मन में डर बनाए रखा, जबकि मौजूदा सरकार उन्हें सम्मान और बेहतर सुविधाएं देना चाहती है. इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) के सीईओ रूपेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित थे.

Rekha Gupta Government Republic Day (2)

समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों की समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने उल्लेख किया कि जहां पिछली सरकार के मुख्यमंत्री करोड़ों के शीशमहलों में रहते थे, वहीं वर्तमान सरकार जनता के संघर्षों को अपना मानकर दिन-रात उनकी सेवा में समर्पित है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के विकास में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले श्रमिक भाई-बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है. सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने झुग्गी विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का समर्पित बजट आवंटित किया है, जिसके माध्यम से बुनियादी सुविधाओं, आवास, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों को तीव्र गति दी जा रही है.

Rekha Gupta Government Republic Day (1)

नालियों, सड़कों, शौचालयों, पार्कों और बस्ती का विकास

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ने सुनियोजित ढंग से झुग्गी क्षेत्रों में नालियों, सड़कों, शौचालयों, पार्कों और बस्ती विकास केंद्रों जैसे आवश्यक कार्यों को सुनिश्चित करने की विस्तृत योजना बनाई है ताकि झुग्गीवासियों को अमानवीय परिस्थितियों से बाहर निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में लेते हुए तेजी से क्रियान्वित किया है. आज अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री आवास में झुग्गीवासियों के साथ भोजन कर और उन्हीं के हाथों से इन परियोजनाओं की शुरुआत कराना सरकार के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा.

Rekha Gupta Government Republic Day (3)

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि झुग्गी बस्तियों के कल्याण के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गई हैं. झुग्गीवासियों के लिए पहले कभी अटल कैंटीन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और स्वास्थ्य व पोषण जैसी समर्पित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई थीं, जो अब दिल्ली सरकार की ओर से सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब भाजपा की डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलने के लिए दिल्ली सरकार पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है.

मेहनतकश परिवारों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचानी है

मुख्यमंत्री ने बताया अंत्योदय के लक्ष्य के साथ, हमारे मेहनतकश परिवारों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए अलग से ₹700 करोड़ का बजट हमारी सरकार ने दिया है. पक्का मकान, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, अटल कैंटीन, शिक्षा, सड़क, स्वच्छता और पेयजल जैसी सुविधाएं तेजी से उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस अवसर पर भाजपा दिल्ली के माननीय प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply