Flipkart Buy Buy Sale 2025: फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बाय बाय 2025 सेल चल रही है. इस सेल में कई कंपनियां धमाकेदार ऑफर दे रही हैं. इस लिस्ट में अब Thomson भी शामिल हो गया है. कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन पर अब तक के सबसे आक्रामक ऑफर जारी किए हैं. ऑफर के तहत वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 4590 रुपये और Smart TVs की शुरुआती कीमत 5999 रुपये रखी गई है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और ऑफर के बारे में…
Thomson TVs: ₹5999 से शुरू
Thomson ने 24 इंच टीवी की शुरुआती कीमत ₹5999 रखी है, जबकि 32 इंच मॉडल ₹8299 से शुरू होता है. कंपनी के Mini QD LED TVs भी पेश की है. MEMEC और Jio Tele OS आधारित टीवी भी इस सेल में उपलब्ध होने जा रहे हैं. कंपनी के 65 इंच तक के मॉडल ₹39,999 से लेकर ₹89,999 तक मिलेंगे.
Mini QD 4K डिस्प्ले और Google TV सपोर्ट
Thomson के Mini LED टीवी स्मार्ट आई शील्ड, 540 लोकल डिमिंग और डायनामिक बैकलाइट जैसी तकनीकों के साथ आते हैं. ये टीवी Mini QD 4K डिस्प्ले और 108W स्पीकर सिस्टम से लैस हैं. Google TV प्लेटफॉर्म पर आधारित ये डिवाइस गेमिंग, स्ट्रीमिंग और OTT व्यूइंग को आसान और आकर्षक बनाते हैं. डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और एचडीआर10+ सपोर्ट भी दिए गए हैं.
4590 रुपये में खरीदें वॉशिंग मशीन
Thomson की वॉशिंग मशीन्स 4590 रुपये से शुरू हो रही हैं, और हाई कैपेसिटी मॉडल 15,999 रुपये तक मिलेंगे. 5 Star BEE Rating के साथ ये मशीनें सिक्स एक्शन पल्सेटर वॉश और एयर ड्राई फंक्शन जैसी सुविधाएं देती हैं. एंटी-वाइब्रेशन डिज़ाइन, चाइल्ड लॉक, एक्वा रिस्टोर, ऑटोमैटिक इम्बैलेंस करेक्शन और टब क्लीन जैसी तकनीकों के कारण ये मशीनें भारतीय जरूरतों के अनुरूप डिजाइन की गई हैं.




