BollywoodIndia

Parul Gulati: “मेरा किरदार लायरा कहानी की रीढ़ है”, पारुल गुलाटी ने ‘तू या मैं’ के रोल पर तोड़ी चुप्पी

Parul Gulati: “मेरा किरदार लायरा कहानी की रीढ़ है”, पारुल गुलाटी ने ‘तू या मैं’ के रोल पर तोड़ी चुप्पी

Parul Gulati on Tu Ya Main: बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और सफल उद्यमी पारुल गुलाटी इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘‘ को लेकर चर्चा में हैं। अभिनय के साथ-साथ बिजनेस जगत में नाम कमाने वाली पारुल ने हाल ही में अपने किरदार ‘लायरा’ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म में उनकी भूमिका महज एक साइड रोल नहीं, बल्कि पटकथा की एक अनिवार्य और मजबूत कड़ी है।

आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को पारुल अपने करियर का अब तक का सबसे खास और दुर्लभ मौका मान रही हैं।

लायरा: कहानी की भावनात्मक रीढ़

फिल्म ‘तू या मैं’ में लायरा नाम का किरदार निभा रही हैं, जो शनाया कपूर के किरदार की करीबी दोस्त और मैनेजर है। अपने रोल के बारे में विस्तार से बताते हुए पारुल ने कहा, “लायरा कोई साधारण किरदार नहीं है, बल्कि वह कहानी की भावनात्मक रीढ़ है। वह एक ऐसी इंसान है जो हर मुश्किल में साथ खड़ी रहती है, सही सवाल पूछती है और जरूरत पड़ने पर टोकती भी है। यह किरदार फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।” पारुल का मानना है कि इस रोल ने उन्हें किरदारों की गहराई को समझने का एक नया नजरिया दिया है।

ये भी पढ़ें-

आनंद एल राय के साथ काम करना ‘सपने जैसा’

दिग्गज निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करने के अनुभव को पारुल ने किसी सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा, “आनंद सर का सिनेमा मुझे हमेशा से आकर्षित करता रहा है। उनकी फिल्मों में भावनाओं और रिश्तों की जो गहराई होती है, वह दर्शकों को भीतर तक छू जाती है। एक कलाकार और क्रिएटर के तौर पर इससे बेहतर सहयोग शायद मुझे कभी नहीं मिल सकता था।” पारुल के अनुसार, यह फिल्म बड़ी स्क्रीन की भव्यता के साथ-साथ दिल और भावनाओं का एक दुर्लभ संगम है।

थ्रिलर और क्रिएचर यूनिवर्स का हिस्सा

पारुल गुलाटी ने फिल्म की पूरी टीम और मेकर्स के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे इस अनोखी थ्रिलर और क्रिएचर यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव और शनाया कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। पारुल ने अंत में कहा, “मैं मेकर्स की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे लायरा जैसा मजबूत किरदार सौंपा। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस रोमांचक सफर को बड़े पर्दे पर जरूर देखें।”

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply