DelhiIndia

PM आधा वक्त विदेश में, फिर राहुल के जर्मनी दौरे पर हंगामा क्यों? प्रियंका का BJP पर पलटवार

PM आधा वक्त विदेश में, फिर राहुल के जर्मनी दौरे पर हंगामा क्यों? प्रियंका का BJP पर पलटवार

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे. वहां भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के साथ ही जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल के प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आधा कामकाजी समय विदेश में बिताते हैं तो फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.

बीजेपी द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल की इस यात्रा पर सवाल खड़े करने पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में कहा, मोदी जी अपना लगभग आधा कामकाजी समय देश से बाहर बिताते हैं तो बीजेपी नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठा रही है.

एलओपी यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हैं राहुल गांधी

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इससे पहले एक पोस्ट में लिखा था, एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं. विदेश दौरे पर जा रहे हैं. संसद 19 दिसंबर तक चलेगी लेकिन खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 15-20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी एलओपी यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हैं.

एक बार फिर अवकाश पर निकल रहे हैं हमारे LoP

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा, एक बार फिर हमारे LoP राहुल गांधी संसद सत्र के बीच अवकाश पर निकल रहे हैं. 15 तारीख से वो फिर पार्लियामेंट में नहीं दिखेंगे, वैसे भी वो कम ही संसद में दिखते हैं. हर महत्वपूर्ण समय पर गायब होने की उनकी एक आदत-सी बन गई है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply