India

PM Modi in Assam: कांग्रेस राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त, पीएम मोदी का तीखा हमला, बोले-‘अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को असम में बसाने की कोशिश कर रही’

PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है और असम में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बसाने में मदद कर रही है. असम में डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने यहां पुराने संयंत्र को आधुनिक बनाने और किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया.

कांग्रेस राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है. वह अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को असम में बसाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी का असमिया लोगों की पहचान, अस्तित्व और गौरव से कोई लेना-देना नहीं है, जिसे भाजपा ने बचाने की कोशिश की है.

कांग्रेस केवल सत्ता हथियाना चाहती है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस मतदाता सूची में संशोधन का विरोध कर रही है क्योंकि वह केवल सत्ता हथियाना चाहती है. वह मेरे अच्छे कार्यों का विरोध करती है. भाजपा सरकार हमेशा असमिया लोगों की पहचान, भूमि, गौरव और अस्तित्व की रक्षा के लिए काम करती रहेगी.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य असम को उतना शक्तिशाली बनाना है जितना कि वह अहोम साम्राज्य के समय हुआ करता था.

‘नामरूप उर्वरक संयंत्र असम में औद्योगिक विकास का प्रतीक बनेगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘औद्योगिकीकरण और कनेक्टिविटी असम के सपनों को पूरा कर रहे हैं. भाजपा की ‘डबल-इंजन’ सरकार युवाओं को नए सपने देखने के लिए सशक्त बना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नामरूप यूरिया संयंत्र से स्थानीय किसानों को मदद मिलेगी और असम के युवाओं के लिए हजारों नौकरियां सृजित होंगी. नामरूप उर्वरक संयंत्र असम में औद्योगिक विकास का प्रतीक बनेगा. यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने संयंत्र को आधुनिक बनाने और किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. भारत तभी प्रगति कर पाएगा जब किसान समृद्ध होंगे, और भाजपा सरकार ने उनके विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.’

भाजपा सरकार ने पूरे देश में कई नए संयंत्र स्थापित किए

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस शासन के दौरान कई उर्वरक कारखाने बंद हो गए थे. जब हम सत्ता में आए, तो भाजपा सरकार ने पूरे देश में कई नए संयंत्र स्थापित किए. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पाम ऑयल मिशन से पूर्वोत्तर को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में किसानों की आय बढ़ेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply