IndiaTechnology

Poco C85 5G India Launch: 16GB तक रैम के साथ आज होगा धमाका! लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये 5 धांसू फीचर्स

Poco C85 5G India Launch: 16GB तक रैम के साथ आज होगा धमाका! लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये 5 धांसू फीचर्स

Poco C85 5g India LaunchImage Credit source: फ्लिपकार्ट

Upcoming Mobile in India: आज Poco C85 5G को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, अगर आप भी अपने पुराने फोन को बदलने का सोच रहे हैं तो चलिए आपको लॉन्च से पहले बताते हैं कि ये फोन कौन-कौन से फीचर्स के साथ उतारा जाएगा. दरअसल, लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन को लेकर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं.

इस बात का भी पता चल गया है कि लॉन्च के बाद ये फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का वादा कि सी85 5जी को 2 एंड्रॉयड अपडेट और 4 सालों तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Poco C85 5G Specifications (कंफर्म)

  • बैटरी: 6000 एमएएच की दमदार बैटरी इस पोको फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ आता है.
  • डिस्प्ले: इस हैंडसेट में 6.9 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 810 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड के साथ आती है.
  • चिपसेट: पोको सी85 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है.
  • रैम: वैसे तो ये फोन 8 जीबी रैम के साथ उतारा जाएगा लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम के जरिए आप रैम को 16 जीबी तक आसानी से बढ़ा पाएंगे. वर्चुअल रैम इस बात पर निर्भर होगी कि आप कौन सा वेरिएंट चुनेंगे.
  • कैमरा: इस लेटेस्ट फोन को 50 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ उतारा जाएगा.

Poco C85 5G Price in India (संभावित)

फीचर्स को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत 15 हजार से कम होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया है लेकिन आज लॉन्च के साथ ही इस फोन की ऑफिशियल कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा. इस रेंज में ये फोन मोटोरोला, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply