CrimeIndia

जुआरियों और शराब तस्करों की शामत! भंडारा जिले के हर कोने में पुलिस ने दी दबिश, 10 से ज्यादा गिरफ्तार

जुआरियों और शराब तस्करों की शामत! भंडारा जिले के हर कोने में पुलिस ने दी दबिश, 10 से ज्यादा गिरफ्तार

Illegal Liquor Seized Bhandara: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में जिले भर में अवैध व्यवसायों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और जुगार सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में कुल 6 लाख 7 हजार 410 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया है।

पुलिस की इस सक्रियता से जिले के अवैध शराब तस्करों और जुआरियों में हड़कंप मच गया है। तुमसर थाना क्षेत्र के नवरगांव और डोंगरला में पुलिस ने अभिषेक गुर्वे और सुभाष बनकर के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 5200 किलो महुए का रसायन और शराब बनाने के सामान जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 3 लाख 80 हजार 400 रुपये आंकी गई है।

लाखों का माल जब्त

मोहाडी पुलिस ने चारगांव निवासी प्रवीण मेश्राम के पास से 1 लाख 21 हजार रुपये का महुआ रसायन और गोबरवाही पुलिस ने दुर्गाप्रसाद गहाने के पास से 64 हजार रुपये का अवैध माल पकड़ा। भंडारा शहर और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी ने सख्त रुख अपनाया।

भंडारा थाना क्षेत्र में भूषण तिरपुडे और गोपाल हेडाऊ को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं कारधा, जवाहरनगर, वरठी, करडी और आंधलगांव पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी कर हाथभट्टी की शराब जब्त की। साकोली पुलिस ने वार्ड नंबर 3 और सेंदुरवाफा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी शराब के पव्वों समेत 7 हजार रुपये से अधिक का माल बरामद किया।

जुआ अड्डों पर भी नकेल कसी

लाखांदुर और अडयाल पुलिस ने भी विक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। शराब के साथ-साथ पुलिस ने जुआ अड्डों पर भी नकेल कसी है। पवनी पुलिस ने रामपुरी वार्ड और सिरसाला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुए अड्डों पर छापा मारा।

पहली कार्रवाई में सत्यवान शिवरकर और उनके साथियों सहित पांच लोगों को ताश के पत्तों और नकद राशि के साथ पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई में मिथुन कांबले सहित पांच अन्य को हिरासत में लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। इस व्यापक अभियान में भंडारा, तुमसर, साकोली और पवनी सहित जिले के लगभग सभी प्रमुख थानों की टीमों ने हिस्सा लिया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply