चंदौली : जनपद में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है.एक के बाद एक लगातार महीने भर में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है आज शुक्रवार सुबह तुलसी आश्रम क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सुबह 112 नंबर पर सूचना मिलते ही सकलडीहा थाना पुलिस और सर्किल के अन्य थानों की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया.
प्रारंभिक जांच और शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान उमाशंकर मौर्य निवासी तुलसी आश्रम के रूप में हुई.स्थानीय लोगों के मुताबिक वह रोज सुबह की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.इसी दौरान रास्ते में किसी व्यक्ति से उनका विवाद होने की बात सामने आई है जिसके बाद यह वारदात हुई होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं जिससे स्पष्ट है कि उनकी हत्या किसी भारी चीज से सिर पर वार कर की गई. घटनास्थल से खून से सना हुआ एक डंडा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने आला-ए-क़त्ल के रूप में कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच हेतु भेज दिया है.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.अधिकारियों का कहना है कि सभी एंगल से गहनता से जांच की जा रही है, आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई है.




