CrimeIndia

सरकंडी बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक का एक्शन थाना अध्यक्ष निलंबित, प्रशासन सख्त

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद अंतर्गत ग्राम सरकंडी में ग्राम विकास कार्यों की जांच के दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गांव में बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान असलहों के खुले प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज परिक्षेत्र के आईजी अजय कुमार मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी ली.प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर थाना असोथर प्रभारी अभिलाष तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.साथ ही थाना जहानाबाद के थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर को असोथर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए थाना जहानाबाद के प्रभारी पद पर मनीष कुमार की तैनाती कर दी है.

जानकारी के अनुसार, निलंबित थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी का नाम पूर्व में भी विवादों से जुड़ा रहा है.लगभग पांच वर्ष पूर्व जनपद कौशांबी के अझुवा चौकी में तैनाती के दौरान प्रयागराज एसटीएफ द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी.उस मामले में अभिलाष तिवारी सहित करीब 30 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.

बुधवार को सरकंडी में हुए बवाल के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है.थाना असोथर पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply