बरेली : मीरगंज मे साइबर ठगी का मामला सामने आया है ठगों ने खाकी का रौब दिखाकर एक निर्दोष युवक को अपना शिकार बनाया और डरा-धमकाकर हजारों रुपये ऐंठ लिए.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जेल भेजने की धमकी देकर डराया मामला मीरगंज के ग्राम नौगवां का है.
यहाँ के निवासी इशरत के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी.अचानक आई इस कॉल और कानूनी कार्रवाई के डर से युवक घबरा गया.
क्यूआर कोड के जरिए वसूले रुपये
ठग ने मामले को रफा-दफा करने के बदले रुपयों की मांग की.युवक के राजी होने पर ठग ने उसे एक क्यूआर कोड (QR Code) भेजा.डर के साये में युवक ने उस कोड को स्कैन कर 21,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए.
50 हजार की अतिरिक्त मांग पर हुआ शक
इतनी रकम मिलने के बाद ठग की नीयत और बढ़ गई. उसने युवक पर दबाव बनाते हुए 50,000 रुपये की और मांग कर दी.लगातार रुपयों की मांग होने पर इशरत को ठगी का अहसास हुआ और उसने आगे रुपये देने के बजाय पुलिस की शरण ली.
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित युवक ने तुरंत थाने पहुँचकर आपबीती सुनाई और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से उस नंबर और बैंक ट्रांजैक्शन की पड़ताल शुरू कर दी है.
सावधानी संदेश पुलिस या कोई भी सरकारी विभाग कभी भी फोन पर रुपयों की मांग या क्यूआर कोड नहीं भेजता है.ऐसी किसी भी कॉल आने पर घबराएं नहीं और तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें.




