BollywoodIndia

बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई प्रभास की ‘द राजा साब’, 9वें दिन भी नहीं दिखा जादू, जानें अब तक की कमाई

Prabhas Movie The Raja Saab Box Office Collection Day 9 Report

The Raja Saab Box Office Collection Day 9: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार उनका स्टारडम बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाया। 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द राजा साब’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। न फिल्म की कहानी लोगों को बांध पाई और न ही प्रभास की एक्टिंग दर्शकों को खास प्रभावित कर पाई, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिला है।

‘द राजा साब’ ने ओपनिंग डे पर जरूर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई। वीकडेज में फिल्म का हाल बेहद खराब रहा, वहीं अब दूसरे वीकेंड पर भी किसी बड़े उछाल की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। रिलीज के 9 दिन पूरे होने के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी है।

‘द राजा साब’ 9वें दिन का कलेक्शन

फिल्म के नौवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘’ ने 9वें दिन शाम 8 बजे तक करीब 2.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 135.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, फाइनल आंकड़े रविवार सुबह तक अपडेट होने की संभावना है।

अब तक का डे-वाइज कलेक्शन

अगर फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो:-

  • पहले दिन: 53.75 करोड़
  • दूसरे दिन: 26 करोड़
  • तीसरे दिन: 19.1 करोड़
  • चौथे दिन: 6.6 करोड़
  • पांचवें दिन: 4.8 करोड़
  • छठे दिन: 5.35 करोड़
  • सातवें दिन: 5.5 करोड़
  • आठवें दिन: 3.5 करोड़

इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म का ग्राफ पहले हफ्ते के बाद पूरी तरह गिर चुका है।

फ्लॉप साबित हुई ‘द राजा साब’

भारी बजट और बड़े स्टार के बावजूद ‘द राजा साब’ को अब फ्लॉप माना जा रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ इसके लिए सबसे बड़ा कारण बन गई।

अब नजरें प्रभास की अगली फिल्म पर

अब फैंस की उम्मीदें प्रभास की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ पर टिकी हैं, जिसकी अनाउंसमेंट नए साल पर की गई थी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है। ‘’ 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी फैंस को प्रभास के अगले बड़े धमाके के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply