BiharIndia

प्रिंसिपल का पति पहुंचा स्कूल, मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा… भागलपुर में पैरेंट्स ने की एक्शन की मांग

बिहार के भागलपुर जिले में जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय वादे हसनपुर में कक्षा चार और पांच के छात्रों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि विद्यालय की प्रिंसिपल सुनैना देवी के पति अखिलेश प्रसाद सिंह उर्फ अखिल कुमार ने स्कूल परिसर में घुसकर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित छात्र निवास कुमार समेत अन्य बच्चों ने बताया कि बिना किसी ठोस कारण के उनके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद से विद्यालय में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. बच्चों के परिजनों ने स्कूल परिसर में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा छात्रों के साथ हिंसा को प्रशासनिक लापरवाही करार दिया है.

विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल मंडल ने कहा कि वे लगभग दस वर्षों तक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे, लेकिन विद्यालय की लगातार बिगड़ती स्थिति और बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से आहत होकर उन्होंने पद छोड़ दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कोई नई बात नहीं है.

स्कूल में बच्चों की पिटाई पर लोगों में गुस्सा

वहीं गांव के मुखिया अनरुद्ध प्रसाद महतो ने आरोप लगाया कि विद्यालय की बदहाल स्थिति के पीछे प्रिंसिपल के पति द्वारा बच्चों के साथ बार-बार की जाने वाली मारपीट एक प्रमुख कारण है. उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं.

मामले को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश है. उन्होंने दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है. इस संबंध में प्रिंसिपल सुनैना देवी ने स्वीकार किया कि उनके पति द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अपना समझकर ऐसा किया गया, हालांकि इस बयान के बाद विवाद और गहरा गया है.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित छात्र के पिता बिपिन मंडल ने कहा कि शिक्षकों द्वारा डांट-फटकार तक उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति का स्कूल आकर बच्चों के साथ मारपीट करना पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने बताया कि वे इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply