ChhattisgarhIndia

जमीन अधिग्रहण को लेकर रायगढ़ में चल रहा प्रदर्शन हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, पुलिस ने भांजी लाठियां, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

जमीन अधिग्रहण को लेकर रायगढ़ में चल रहा प्रदर्शन हुआ 'आउट ऑफ कंट्रोल', पुलिस ने भांजी लाठियां, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

रायगढ़ में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन होने के बाद बिगड़े हालात

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का तमनार क्षेत्र आज उस वक्त जल उठा जब पिछले कई दिनों से अपनी जमीन और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ. इस झड़प में तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और एसडीओपी (SDOP) समेत दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा समेत लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया है.

तमनार इलाके में नई कोयला खदानों के लिए भूमि आवंटन को लेकर प्रशासन जनसुनवाई की प्रक्रिया कर रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि अभी भूमि का पूर्ण रूप से अधिग्रहण नहीं हुआ है, इसके बावजूद प्रशासन और कंपनियां दबाव बना रही हैं. कुछ दिनों पहले हुई जनसुनवाई का भी ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया था.

ऐसे बिगड़े हालात?

मामला तब और बिगड़ा जब ग्रामीणों ने शुक्रवार रात से ही इलाके की अन्य खदानों से कोयला लेकर जा रहे ट्रकों को रोक दिया. शनिवार दोपहर को जब पुलिस ने इन ट्रकों को रास्ता दिलाने की कोशिश की, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लगभग दोपहर 12:00 बजे पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेना शुरू किया. वहीं दोपहर 02:00 बजे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र भीड़ ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को बचाव के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

घायलों की स्थिति और प्रशासनिक कार्रवाई

इस हिंसक झड़प में तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को गंभीर चोटें आई हैं. सूत्रों के अनुसार कई अन्य पुलिसकर्मी भी लहूलुहान हुए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ एसपी (SP) भारी पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. फिलहाल पूरे तमनार क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है. प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए फ्लैग मार्च की तैयारी की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply