CricketIndia

आर अश्विन का दावा, ये 4 टीमें खेलेगी IPL 2026 का प्लेऑफ

 IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है, और इसी के साथ आगामी सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हाल ही में अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हुए मिनी ऑक्शन के बाद टीमों की ताकत कर रणनीति पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय पेश कर रहे है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के प्लेऑफ को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए है, जिनके आईपीएल 2026 में प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है…..

अश्विन के मुताबिक ये 1 टीमें खेलेंगी IPL 2026 का प्लेऑफ

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल 2026 प्लेऑफ को लेकर अपनी राय रखी है, अश्विन में मुताबिक आईपीएल 2026 (IPL 2026) के प्लेऑफ में जिन चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की सम्भावना है, वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स है।

अश्विन ने पांच बार की चैंपियन पर जताया भरोसा

आपको बता दें, आईपीएल 2026 (IPL 2026) प्लेऑफ के लिए अश्विन ने मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार बताया। उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में बेहद संतुलित रणनीति अपनाई और अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखा। इसके अलावा टीम ने कुछ स्मार्ट खरीदारी भी की, जिससे उनका बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग मजबूत नजर आता है। अश्विन के अनुसार, मुंबई इंडियंस की टीम संयोजन उन्हें प्लेऑफ तक आसानी से पहुंचा सकता है।

आरसीबी दिखा सकती है दम

अश्विन की दूसरी पसंद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रही। उन्होंने कहा कि आरसीबी ने पिछले सीजन के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार ज्यादा संतुलित स्क्वॉड तैयार किया है। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी और युवा टैलेंट का अच्छा मिश्रण है, जो पूरे टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन कर सकता है।

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को भी मौका

अश्विन ने पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का प्रबल दावेदार बताया। पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंजाब ने इस बार अपनी कमजोरियों पर काम किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) को लेकर अश्विन का मानना है कि टीम ने ऑक्शन में सही खिलाड़ियों को चुना और उनका स्क्वॉड काफी संतुलित दिखाई देता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply