CrimeIndia

राजस्थान: कांस्टेबल ने की थी 30000 रुपये रिश्वत की डील, 20000 रुपये घूस लेते ACB ने दबोचा; SI फरार

जोधपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस थाना राजीव गांधी नगर, जोधपुर कमिश्नरेट में पदस्थापित कांस्टेबल भविष्य कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रकरण में शामिल उप निरीक्षक (SI) प्रेमनाथ एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया. अब एसीबी उसकी तलाश में जुटी है. वहीं कांस्टेबल भविष्य कुमार से गहन पूछताछ की जा रही है.

एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी (विशेष इकाई) जोधपुर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत के अनुसार परिवादी ग्राम चौखा में एक कब्जा-शुदा किराये के मकान में रहता है. उक्त मकान को लेकर मकान मालिक भभूताराम एवं सागर गहलोत के बीच विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते सागर गहलोत द्वारा भभूताराम एवं परिवादी के पुत्र के विरुद्ध पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में एफआईआर संख्या दर्ज करवाई गई.

शिकायत में आरोप है कि उप निरीक्षक प्रेमनाथ एवं कांस्टेबल भविष्य कुमार द्वारा परिवादी को पुलिस थाना बुलाकर सागर गहलोत को धमकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमे में परिवादी का नाम भी जोड़कर उसे फंसाने एवं गिरफ्तार करने की धमकी दी गई. साथ ही मुकदमे से नाम हटाने के एवज में 30,000 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा था.

शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की. इस दौरान कांस्टेबल भविष्य कुमार को पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के सामने परिवादी की गाड़ी में बैठकर 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर कार्रवाई की भनक उप निरीक्षक प्रेमनाथ एसीबी कार्रवाई की भनक लगने से मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ एवं अन्य विधिक कार्रवाई जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply