दौसा: राजस्थान के दौसा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लालसोट उपखंड के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक बेटे पर अपनी 50 वर्षीय मां के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं.
घटना तब सामने आई जब पीड़िता के पति यानी आरोपी के पिता ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा बुधवार रात नशे में था और इसी दौरान उसने अपनी ही मां के साथ गलत कृत्य किया. शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले को गंभीरता से जांच के लिए दर्ज कर लिया गया.
लालसोट के डिप्टी एसपी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) तथा MOV टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए. दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक सबूत एकत्रित किए हैं, ताकि जांच निष्पक्ष और मजबूत हो सके.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी बेटा लंबे समय से नशे की लत से पीड़ित है. घटना के समय भी वह पूरी तरह नशे में था. इस पहलू को भी जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और एसपी के निर्देश पर जांच को तेज कर दिया गया है.
जल्द दर्ज होंगे 164 के बयान
पुलिस का कहना है कि मामले को कानूनी रूप से मजबूत करने के लिए पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज करवाया जाएगा. ये बयान न्यायिक प्रक्रिया में बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. थाना अधिकारी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम इस संवेदनशील मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही है.




