पाली: राजस्थान के पाली शहर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी, सास और ससुर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी खून से सनी तलवार लेकर लोगों को डराते हुए दिखाई दे रहा है. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार, पाली शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय जगदीश जोशी ने करीब आठ साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी मेड़ता सिटी निवासी अजय जोशी से की थी. अजय जोधपुर में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. शादी के कुछ वर्षों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था. पिछले चार महीनों से तनाव बढ़ने पर आशा अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.
बताया जा रहा है कि अजय लगातार ससुराल पक्ष पर पत्नी को वापस भेजने का दबाव बना रहा था, लेकिन सास-ससुर इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी रंजिश के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
घटना वाले दिन शाम के समय आशा अपनी मां दुर्गा के साथ मोहल्ले में थी. तभी अजय बाइक से वहां पहुंचा. उसने हेलमेट पहन रखा था और जैकेट में तलवार छिपा रखी थी. पत्नी को देखते ही उसने अचानक तलवार निकालकर उस पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए आशा घर के भीतर भाग गई.
जब सास दुर्गा जोशी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके हाथ और पैर पर तलवार से कई वार कर दिए. मां पर हमला होता देख आशा बाहर आई, लेकिन उस पर भी तलवार से हमला किया गया. इसी दौरान पिता जगदीश जोशी बेटी और पत्नी को बचाने दौड़े, तो आरोपी ने उनके सिर पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.
परिवार की बहू काजल उस समय घर में सो रही थी. शोर सुनकर बाहर आई तो देखा कि ननदोई तलवार से सास-ससुर और ननद पर हमला कर रहा है. जब उसने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. हमले के बाद आरोपी खून से सनी तलवार लेकर मोहल्ले में घूमता रहा और जो भी उसे रोकने की कोशिश करता, उसे डराकर भगा देता. कुछ देर बाद वह मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. सिर में गंभीर चोट लगने से जगदीश जोशी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं दुर्गा जोशी के हाथ-पैर में गहरी चोटें आई हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




