Ranveer Singh case : बेंगलुरु। बेंगलुरु की ‘हाई ग्राउंड्स’ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा बेंगलुरु निवासी वकील प्रशांत मिथल (46) की शिकायत को जांच के लिए संबंधित विभाग को सौंपे जाने के बाद बुधवार को अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, यह घटना पिछले साल 28 नवंबर को गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान हुई।
शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता ने फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर-1’ के मुख्य अभिनेता की मौजूदगी में मंच पर कर्नाटक में प्रचलित पवित्र ‘भूत कोला’ परंपरा का कथित तौर पर मजाक उड़ाया और अपमान किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ‘चावुंडी दैव’ के भक्त हैं, जो भूत कोला अनुष्ठान में पूजा जाने वाले एक देवता हैं और यह उनके कुलदेवता भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता ने ‘पंजुरली/गुलिगा दैव’ की दैवीय मुद्राओं की नकल अश्लील, हास्यास्पद और अपमानजनक तरीके से की और चावुंडी दैव को “महिला भूत” कहा।
शिकायत में यह भी कहा गया कि दैव के नकल न करने के कथित अनुरोध के बावजूद रणवीर सिंह ने मंच पर ‘कांतारा: चैप्टर-1’ से जुड़ा एक भावुक चावुंडी दैव दृश्य प्रस्तुत किया। शिकायत में इस कृत्य को ईशनिंदा और हिंदू धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान बताया गया है। शिकायत में कहा गया कि अभिनेता का यह कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे भक्तों में गहरा मानसिक कष्ट, गुस्सा और भारी रोष पैदा हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘आरोपी ने यह कृत्य जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया था, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।’’




