
Realme P4 Power 5g LaunchedImage Credit source: रियलमी
Realme P4 Power 5G Smartphone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे 10001 एमएएच बैटरी के साथ लाया गया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप, 1.5K रिजॉल्यूशन औऱ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट जैसी खूबियों के साथ लाया गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे, इस फोन की बिक्री किस दिन से शुरू होगी और ये फोन कौन-कौन से खास फीचर्स के साथ आता है?
Realme P4 Power 5G Price in India
इस हैंडसेट के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 25999 रुपए, 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए है. अगर आप इस फोन का 12 जीबी रैम/256 जीबी वाला टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 30,999 रुपए खर्च करने होंगे. इस फोन के साथ आपको 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 5 फरवरी से कंपनी की साइट के अलावा Flipkart पर शुरू होगी.
Realme P4 Power 5G Alternatives
ब्रैंड के इस फोन की टक्कर MOTOROLA Edge 60 Pro, vivo T4 Pro 5G, Nothing Phone (3), Samsung Galaxy A55 5G और IQOO Neo 10R 5G जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.
Realme P4 Power 5G Specifications
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.8 इंच 1.5K 4डी कर्व प्लस हाइपर ग्लो डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इस फोन में दी स्क्रीन एचडीआर10 प्लस कंटेंट सपोर्ट करती है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 16 पर आधारित ये फोन रियलमी यूआई 7.0 पर काम करता है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, साथ में बेहतर ग्राफिक्स के लिए हाइपर विजन प्लस एआई चिप दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये चिप 300 फीसदी तक एन्हांस्ड रिजॉल्यूशन और 400 फीसदी तक स्मूद फ्रेम रेट ऑफर करती है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
- बैटरी: 10,001mAh सिलिकॉन कार्बन टाइटन बैटरी से पैक्ड इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 32.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 932.6 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. ये फोन 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज और 27 वॉट वायर्ड रिवर्स चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.




