IndiaTechnology

Realme Pad 3 5G होगा पावर का नया बादशाह! 12200mAh बैटरी के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Realme Pad 3 5G होगा पावर का नया बादशाह! 12200mAh बैटरी के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Realme Pad 3 5g Launch Date In IndiaImage Credit source: रियलमी

Realme 16 Pro Series के साथ Realme Pad 3 5G को भी भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि नए टैब को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, कंपनी की साइट और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म किया है. न केवल लॉन्च डेट बल्कि इस टैबलेट की डिस्प्ले और बैटरी डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है.

Realme Pad 3 5G Launch Date in India

कंपनी इस नए टैबलेट को 6 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी. ये टैबलेट स्टायलस सपोर्ट और नेक्स्ट एआई टूल्स से लैस होगा. टैब के डिजाइन को देखने से इस बात का पता चला है कि टैबलेट के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और बैक पैनल पर सेंटर में कंपनी की ब्रैंडिंग नजर आ रही है. ये टैब ब्लैक और गोल्ड दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा.

Realme Pad 3 5G Specifications (कंफर्म)

  • स्क्रीन: कंपनी के इस नए टैबलेट में 2.8K बुक व्यू डिस्प्ले मिलेगी.
  • बैटरी क्षमता: 12200 एमएएच की दमदार बैटरी इस टैबलेट में जान फूंकने के लिए दी गई है.

Realme Pad 3 5G Features (संभावित)

X पर एक पोस्ट में, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने Realme Pad 3 5G के कथित मार्केटिंग पेज के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिससे टैबलेट के चिपसेट और OS का पता चला है. इस टैबलेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 मैक्स प्रोसेसर मिल सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये टैब Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 पर काम करता है. ये टैबलेट 6.6mm मोटा होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट, 296 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आ सकता है.

यह टैबलेट Realme Pad 2 का अपग्रेड वर्जन होगा जिसे जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. इस टैब में 11.5 इंच 2K डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है. इस डिवाइस में 3W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360mAh की बैटरी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply