आईपीएल 2026 की नीलामी में इतिहास रचने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए बीते 24 घंटे उतार-चढ़ाव से भरे रहे। नीलामी में रिकॉर्डतोड़ कीमत मिलने के तुरंत बाद मैदान पर उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इस बोली के दौरान केकेआर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। ग्रीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।
नीलामी के अगले ही दिन एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ग्रीन का बल्ला नहीं चल सका। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। महज दो गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट होने से सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
मैच से कुछ घंटे पहले ही कैमरन ग्रीन ने केकेआर फैंस के लिए एक संदेश जारी कर टीम से जुड़ने की खुशी जाहिर की थी और ईडन गार्डन्स में खेलने को लेकर उत्साह दिखाया था। हालांकि टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्कोर बना लिया, लेकिन चर्चा ग्रीन के शून्य पर आउट होने को लेकर ही होती रही।




