CrimeIndia

रीवा: मनगवां में अवैध हथियारों के साथ रील वायरल, सोशल मीडिया पर फैला रहा दहशत

रीवा  जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है.ताजा मामला आज दिनाँक 21 जनबरी की सुबह प्रकाश में आया जहां सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के खुलेआम प्रदर्शन का है, जिसने स्थानीय निवासियों की रातों की नींद उड़ा दी है.एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट की जा रही है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और भय का माहौल व्याप्त है.

 

जानकारी के मुताबिक, ‘हुकुम अर्पित ठाकुर’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से लगातार ऐसी वीडियो साझा की जा रही हैं, जिनमें युवक अवैध कट्टा और अन्य हथियारों के साथ नजर आ रहा है.वीडियो में युवक न केवल हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि विवादित गानों और संवादों के जरिए अपनी तथाकथित ‘दबंगई’ का प्रदर्शन कर रहा है.स्थानीय लोगों का दावा है कि संबंधित युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.

शिकायत के बाद भी पुलिस मौन
क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि इस मामले की जानकारी और शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है.वायरल रील में युवक का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है, इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की साइबर निगरानी और मुस्तैदी पर गंभीर सवालिया निशान खड़े करता है.लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो से नई पीढ़ी पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है.

मनगवां के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि वायरल हो रहे इन वीडियो की तत्काल जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि युवक के पास ये अवैध हथियार कहाँ से आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे तत्व किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply