IndiaTrending

रेखा गुप्ता ने कराई देश की फजीहत! मेसी के सामने गूंजा AQI…AQI का नारा, शर्मसार कर देगा ये VIDEO

रेखा गुप्ता ने कराई देश की फजीहत! मेसी के सामने गूंजा AQI…AQI का नारा, शर्मसार कर देगा ये VIDEO

Lionel Messi in Delhi: अर्जेंटीना के फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी सोमवार को अपने भारत दौरे के आखिर में दिल्ली पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में एक खास इवेंट हुआ। जहां मेसी के साथ दो और स्टार फुटबॉलर, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज भी थे। खिलाड़ियों को देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम में जमा हो गए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ICC चेयरमैन जय शाह ने इवेंट में खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान किया। रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस मौके को “दिल्ली में मेसी मोमेंट” बताया। लेकिन उनके पहुंचते ही यहां कुछ ऐसा हुआ जो वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही ‘आप’ को रेखा गुप्ता पर हमला बोलने का मौका दे दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

AAP ने यही वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया। वीडियो में अरुण जेटली स्टेडियम में को देखने पहुंची फैंस की भीड़ रेखा गुप्ता के मंच पर आते ही ‘AQI… AQI…’ के नारे लागना शुरू कर देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

‘रेखा गुप्ता ने करवाई देश की फजीहत’

फैंस का यह वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिर दुनिया के सामने दिल्ली और देश की फजीहत करवाई है। आगे लिखा कि CM रेखा गुप्ता जैसे ही दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से मिलने मंच पर पहुंची तो दिल्ली वालों ने ‘AQI! AQI!’ का नारा लगा दिया।

सौरभ भारद्वाज ने भी बोला हमला

‘आप’ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ‘International Shame अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! रेखा गुप्ता को देखते ही स्टेडियम में प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोग चीखे- AQI AQI AQI, पोस्ट में आगे लिखा कि जैसे ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंचीं, मैसी के लिए जमा भीड़ “AQI..AQI..” चिल्लाने लगी।’

दूसरी तरफ इसी इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए सीएम गुप्ता ने लिखा, “दिल्ली में मेसी मोमेंट! अरुण जेटली स्टेडियम में लेजेंड्स लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल का स्वागत किया।”

जय शाह ने दिया T20 वर्ल्ड कप का न्योता

अरुण जेटली स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुंचे ICC चेयरमैन जय शाह ने तीनों स्टार फुटबॉलरों को इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सियां दीं। इन जर्सियों पर उनके पसंदीदा नंबर लिखे थे। मेसी को नंबर 10 वाली जर्सी मिली, तो सुआरेज को 9 और डी पॉल को नंबर 7 वाली जर्सी दी गई। जय शाह ने मेसी को एक ऑटोग्राफ वाला क्रिकेट बैट भी दिया और उन्हें आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए इनवाइट किया।

आपको बता दें कि मेसी का GOAT इंडिया टूर 2025 कोलकाता से शुरू हुआ, इसके बाद उन्होंने हैदराबाद और मुंबई का दौरा किया और नई दिल्ली में यह टूर खत्म हुआ। इस पूरे टूर में उनके साथ इंटर मियामी FC के उनके टीममेट लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल साथ रहे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply