
देश में धुरंधर कंपनियों की कोई कमी नहीं. लेकिन जो कंपनियां शेयर बाजार की धुरंधर हैं, उनकी संख्या सिर्फ 10 ही है. बीते 10 साल इन 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों ने अपनी जेब में 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डाले हैं. खास बात तो ये है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कमाई करने के मामले में सबसे आगे रही. जिसकी जेब में पौने पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गए. उसके बाद सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल है, जिनके अकाउंट में करीब 3 लाख करोड़ रुपए आ गए.
खास बात तो ये है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल की हिस्सेदारी 14 लाख करोड़ रुपए में से 50 फीसदी की है. आंकड़ों को देखें तो 5 कंपनियों की वैल्यूएन में 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं तीन कंपनियां ऐसी भी रहीं जिकनी वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
टीसीएस, इंफोसिस और एलआईसी को कंबाइंडली करीब 4.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जिसमें से 4.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान टीसीएस और इंफोसिस का ही है. इसमें से भी 3.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी का है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप वैल्यूड कंपनियों को साल 2025 को कितना फायदा और कितना नुकसान हुआ है.
10 में से 7 कंपनियों की वैल्यूएन में इजाफा
शेयर बाजार में वैल्यूएशन के हिसाब से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन में कंबाइंडली 14,07,581.13 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखने को मिली है. जिसके शेयर में साल 2025 में 27 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. आंकड़ों को देखें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 4,78,981.87 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं एयरटेल के शेयर ने भी 2025 में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इस तेजी की वजह टेलीकॉम कंपनी की वैल्यूएशन में 2.95 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 1,89,480.88 करोड़ रुपए, एसबीआई 1,72,751.01 करोड़, एचडीएफसी बैंक 1,62,353.45 करोड़ रुपए, एलएंडटी 65,353.85 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 43,547.6 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप
टीसीएस के सबसे ज्यादा नुकसान
वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. टीसीएस के शेयरों में साल 2025 में काफी गिरावट देखने को मिला है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में गिरावट भी देखी गई है. आंकड़ों को देखें तो साल 2025 में कंपनी की वैल्यूएशन में 3,22,534.41 करोड़ रुपए की गिरावट आई है. वहीं इंफोसिस में इस मोर्च पर पीछे नहीं है. देश की बड़ी और प्रीमियम आईटी कंपनी इंफोसिस को वैल्यूएशन में 1,09,787.1 करोड़ रुपए की गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को 23,497.37 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.



