रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. गुढ़ थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने नाबालिग किशोरी को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झूठा नाटक रचकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर 23 जनबरी की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान मनीष कोल (20 वर्ष), निवासी महसाव, थाना गुढ़ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने विश्वास में लिया। बीते सितंबर माह में वह किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.
आरोपी ने किशोरी के साथ शादी करने का ढोंग किया और उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब किया, तब इस पूरी घटना का खुलासा हुआ. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस की घेराबंदी में फंसा आरोपी
आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनीष कोल अपने गांव वापस लौटा है. सूचना मिलते ही गुढ़ थाना पुलिस ने गांव के पास घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.




