IndiaJammu Kashmir

जम्मू के नगरोटा में राइफल का टेलिस्कोप बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इलाके की घेराबंदी

जम्मू के नगरोटा में राइफल का टेलिस्कोप बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इलाके की घेराबंदी

राइफल टेलिस्कोप मिलने से हड़कंप

जम्मू के नगरोटा में NIA दफ्तर के पास राइफल का टेलिस्कोप बरामद किया गया. असॉल्ट राइफल पर लगने वाला टेलिस्कोप बरामद हुआ है. टेलिस्कोप मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह टेलिस्कोप किसी आतंकी की बंदूक से गिरा हुआ हो सकता है और आतंकी एनआईए दफ्तर के बेहद नजदीक मौजूद रहे हों. इस गंभीर आशंका को देखते हुए किसी भी तरह की कोताही न बरतते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली जा रही है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं.

हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध

जम्मू में दो घटनाओं में पुलिस ने रविवार को एक इलाके से चीन निर्मित एक टेलीस्कोप (दूरबीन) बरामद किया जबकि एक अन्य मामले में सांबा जिले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति (24) को हिरासत में लिया.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने सिधरा क्षेत्र से एक टेलीस्कोप (जिसे हथियार पर लगाया जा सकता है) बरामद किया है.

चीन निर्मित टेलीस्कोप बरामद

अधिकारियों ने बताया कि सिधरा क्षेत्र के असराराबाद इलाके में छह वर्षीय एक लड़के के पास से चीन निर्मित टेलीस्कोप बरामद किया गया है.प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम मामले की जांच कर रही हैं.अधिकारी ने कहा, जनता को घबराने की जरूरत नहीं है.

मोबाइल में मिला पाकिस्तानी नंबर

उन्होंने कहा कि एक अलग घटना में, पुलिस ने सांबा जिले के दियानी गांव से तनवीर अहमद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. ऐसा बताया जाता है कि उसके मोबाइल पर एक पाकिस्तानी फोन नंबर देखे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई.अधिकारियों ने बताया कि अहमद मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है और वर्तमान में सांबा में रह रहा है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply