औरंगाबाद: भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी मामले में राजद नेता व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान जख्मी हो गए.
घटना रफीगंज के चरकावां उपरडीह के बधार का है. घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया. इसके बाद चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर किया है.
घटना का करना भूमि विवाद बताया जाता है. बुधवार को राजद नेता महिद बीच बचाव में गए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के चरकावां निवासी अनिल शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया. अस्पताल में इलाज़ के दौरान ज़ख्मी राजद नेता ने बताया कि विपक्षियों द्वारा गोली चलाया गया जिसमें गोली हमारे पैर में गोली लगी है और जख्मी अवस्था में लाठी डंडों से हिंसक मारपीट की.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, मदनपुर एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी, पौथू थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ, बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित जिले के कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची वस्तु स्थिति का जायज़ा लिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि भूमी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हुए है. गोली-बारी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जख्मी को फिलहाल रफीगंज से मगध मेडिकल रेफर किया लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया है.
इस दौरान पुलिस जख्मी के संपर्क में है. हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि शिव कुमार शर्मा की जमीनी उनकी बेटी नेहा ने मंटू शर्मा और रिजवान को बेची थी. बाद में उस जमीन को नेहा की बुआ ने कुछ जमीन मंटू शर्मा और उनके भाइयों को बेच दी जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आज घटना घटित हुई.




