सुपौल: बाजार के मध्य स्थित आदर्श मोहल्ला वार्ड नंबर 20 में शुक्रवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. किराना व्यवसायी संजय कुमार सुमन उर्फ मंटू शर्मा के घर हुई इस घटना में डकैतों ने जहां महिलाओं के साथ मारपीट की वहीं चार से पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लूट लिए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां एक अपराधी को घटनास्थल पर दबोचा वहीं दूूसरे की गिरफ्तारी पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर हुई. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विभाष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटना की छानबीन कर रहे हैं. बीच बाजार में हुई डकैती की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है. जानकारी अनुसार घर में घुसकर अपराधियों ने मौजूद दो वृद्ध महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर न सिर्फ डराया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की.
साथ ही अपराधियों ने उनके कमरे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और करीब 25 हजार रुपये नकद भी लूट लिए. गृहस्वामी की मां सुमित्रा देवी और मौसी आंगनबाड़ी सेविका जगदंबा देवी के अनुसार बदमाशों के हाथों में हथियार थे और वे बार-बार शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे. घर में-अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात जिसका मूल्य करीब 4 से 5 लाख रुपये और नगद 25 हजार रुपये लूट लिया.
स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे अपराधियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को पकड़ा गया जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पीड़ितों के अनुसार, चार बदमाश छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया और पहले घर की बिजली काटी फिर दो कमरे को तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में सो रही दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ मारपीट की फिर हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दिया. भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधेरे में एक राउंड फायरिंग भी की.
वहीं घटना को लेकर पीड़ित किराना व्यवसायी संजय कुमार सुमन उर्फ मंटू शर्मा के आवेदन पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया हैं. साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. फरार अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
.




