
Rohit Sharma ‘Vada Pav’ Viral Video: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा ले रहे मुंबई के क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद फैंस ने उनसे ऐसा सवाल किया कि यह क्लिप देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे, तभी उनके पीछे खड़े एक फैन ने उनसे पूछा, “रोहित भाई वड़ा पाव खाओगे क्या?” इस पर दूसरा फैन बोला, “बैग में रखा है।” पहले फैन ने हंसते हुए कहा, “स्कूल बैग में है, इधर देख लो।”
देखें वीडियो
इसके बाद रोहित शर्मा ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने नाराज़ होने के बजाय मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर जवाब दिया। उनका यह अंदाज़ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।
A fan said – Rohit bhai Vadapav khaoge kya?
Rohit Sharma said – NoBro is strictly following his diet plan 😂❤️
— Tejash (@Tejashyyyyy)
सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा करीब सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कल यानी 24 दिसंबर 2025 को उतरे थे। मैच के दौरान वह पहले की तरह ही फिट और फुर्तीले नजर आए। मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने सिक्किम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 164.89 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के देखने को मिले।
मुंबई को मिली आसान जीत
अगर मैच के नतीजे की बात करें तो जयपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 236 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आशीष थापा ने 87 गेंदों में 79 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा के साई सात्विक और क्रांति कुमार ने 34-34 रनों का योगदान दिया।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 30.3 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। , जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 58 गेंदों में 38 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।



