
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कई भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें लगी हुई हैं, जिसमें कुछ ऐसे भी हैं जो आईपीएल से पहले अपने फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी में एक नाम इंडियन प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का शामिल है, जिनका हैदराबाद के खिलाफ मैच में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके दम पर उनकी टीम 50 ओवर्स में 417 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही, वहीं क्रुणाल का उनकी पारी के दौरान स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 173.02 का देखने को मिला है।
हैदराबाद के खिलाफ बड़ौदा की टीम राजकोट के मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला खेल रही है, जिसमें उसे पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस मैच में बड़ौदा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज नित्या पांड्या और अमित पासी ने पहले विकेट के लिए 230 रनों की शानदार साझेदारी करने के साथ टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान क्रुणाल पांड्या ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाए। क्रुणाल ने अपनी इस नाबाद 109 रनों की पारी के दौरान कुल 63 गेंदों का ही सामना किया जिसमें वह 18 चौके और एक छक्का लगाने में कामयाब रहे। क्रुणाल पांड्या के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 173.03 का रहा। क्रुणाल पांड्या का लिस्ट-ए करियर में ये उनका अभी तक के 95 मैचों में सिर्फ तीसरा शतक है।
भारतीय टी20 टीम से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस मुकाबले में बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे थे, जिसमें सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर भी टिकी हुई थी, लेकिन जितेश बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर बिल्कुल भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके और 6 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बड़ौदा की टीम के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है, क्योंकि उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं और उसमें से 2 में जहां जीत हासिल की है तो वहीं एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।



