India

Russia Ukraine Peace Talk: यूक्रेन को लेकर अमेरिकी शांति योजना पर बातचीत ‘रचनात्मक रूप से आगे बढ़ रही, बोले पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रीव

Russia Ukraine Peace Talk: रूस के एक दूत ने कहा कि यूक्रेन में लगभग 4 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा प्रस्तावित शांति वार्ता फ्लोरिडा में ‘रचनात्मक’ रूप से आगे बढ़ रही है. ये बातचीत ट्रंप प्रशासन द्वारा महीनों से किए जा रहे शांति प्रयासों का हिस्सा है, जिनमें इस सप्ताह की शुरुआत में बर्लिन में यूक्रेनी और यूरोपीय अधिकारियों के साथ बैठकें भी शामिल थीं.

चर्चाएं रचनात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं: रूस

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘RIA नोवोस्ती’ के अनुसार, किरिल दिमित्रीव ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘चर्चाएं रचनात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं. ये आज जारी हैं, और कल भी जारी रहेंगी.’ एजेंसी ने बताया कि दिमित्रीव ने मियामी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से मुलाकात की.

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूसियों के साथ बातचीत के बाद अमेरिका के रुख पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. बता दें कि ट्रंप ने युद्ध को समाप्त करने के लिए व्यापक राजनयिक प्रयास शुरू किए है, लेकिन उनके प्रयासों को मॉस्को और कीव की ओर से परस्पर विरोधी मांगों का सामना करना पड़ा है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply