सहारनपुर: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा–2.0 के तहत जनपद सहारनपुर की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपये बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह की टीम यह कार्रवाई कर रही थी। 08 दिसंबर 2025 को स्मार्ट कॉलोनी, बेहट रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गाँजा मिला.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गरीब साहनी पुत्र पवित्र साहनी निवासी ग्राम भरौली, थाना सिंगवाड़ा, जिला दरभंगा (बिहार), हाल निवासी गोविंदगढ़, आजा कॉलोनी मलिन बस्ती, थाना कोतवाली देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गाँजा सप्लाई का काम कर रहा है। अधिक कमाई की लालच में वह दरभंगा से एक अज्ञात व्यक्ति से गाँजा खरीदकर सहारनपुर व आसपास के इलाकों में बेचने लाता था। पुलिस उसकी सप्लाई चेन, खरीददारों और नेटवर्क से जुड़ी FORWARD व BACKWARD लिंक की गहन जांच कर रही है.
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है. अभियान के तहत पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध व्यापार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है.




