BollywoodIndia

60 साल के हुए सलमान खान, कैमरों के सामने काटा केक

60 साल के हुए सलमान खान, कैमरों के सामने काटा केक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बड़ी गर्मजोशी और दिल जीत लेने वाले अंदाज के साथ मनाया। अभिनेता अपने पनवेल स्थित फार्महाउस से बाहर निकले और बाहर जमा पैपराजी के साथ जश्न मनाया। उन्होंने पैपराजी के साथ केक काटा और फोटो खिंचवाने से पहले उन्हें भी केक का एक टुकड़ा दिया। हालांकि यह जश्न काफी हद तक निजी था, लेकिन मेहमानों की सूची में अभिनेता के करीबी लोगों और इंडस्ट्री के दोस्तों की झलक दिखी। कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की जिनमें महेंद्र सिंह धोनी से लेकर हुमा कुरैशी भी शामिल रहीं।
सलमान के जन्मदिन समारोह में आदित्य रॉय कपूर, रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी और अन्य कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। उनके परिवार के सदस्य भी पूरे समूह के साथ पहुंचे। भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए, वहीं भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी फार्महाउस के बाहर दिखाई दिए। बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ समारोह में शामिल हुईं। पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए तब्बू खान पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के साथ पहुंचीं, जिनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी ज़ीवा भी थीं। सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान भी मौजूद थे, जिससे यह जश्न पूरी तरह से पारिवारिक समारोह बन गया। जन्मदिन की खुशियों के अलावा, फैन्स सलमान खान के पेशेवर जीवन, खासकर उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद है कि अभिनेता अपने जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर का खुलासा करेंगे, जिससे पहले से ही खास दिन में और भी उत्साह जुड़ जाएगा।
पनवेल फॉर्म हाउस में चली पार्टी के साथ कई बड़े बॉलीवुड सितारे इसमें शामिल नहीं हो पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। डायरेक्टर जोया अख्तर समेत तमाम फिल्मी सितारों ने सलमना खान की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। साथ ही फैन्स ने भी सलमान खान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके किरदारों को याद करते हुए बधाई दी है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply