
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. साल 2025 में कियारा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी का वेलकम किया था. फैंस को तब से ही दोनों की लाडली की पहली झलक का इंतजार था. आखिरकार अब करीब 6 महीने बाद एक्ट्रेस ने बेटी की पहली झलक शेयर की है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मां और बेटी एक मैगजीन को देख रही हैं.
सोशल मीडिया पर आते ही कियारा आडवाणी और उनकी बेटी का वडियो वायरल हो गया है. बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी बेटी को सरायाह नाम दिया है. वायरल वीडियो में सरायाह की आवाज भी सुनने को मिल रही है और एक्ट्रेस अपनी लाडली से कुछ कह भी रही हैं. वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कई फैंस ने एक चीज को लेकर शिकायत भी की है. दरअसल बात ये है कि वीडियो में सरायाह का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
कियारा की बेटी की पहली झलक
कियारा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस बेटी के साथ बड़े प्यार से बात कर रही हैं. हालांकि इसमें न ही कियारा और न ही सरायाह का चेहरा नजर आ रहा है. इसमें बस कियारा की बेटी की नन्ही उंगलियां नजर आ रही है और उसकी हल्की सी आवाज सुनाई दे रही है.
कियारा ने अपने हाथ में एक मैगजीन ले रखी है. एक्ट्रेस एक के बाद एक मैगजीन के पन्ने पलट रही हैं और इसी बीच वो सरायाह से मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ”मम्मी की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? चलो देखते हैं मम्मी कहां हैं?” इसके बाद कियारा अपनी तस्वीर आते ही मैगजीन के पन्ने पलटना बंद कर देती हैं और वो बेटी से सवाल करती हैं, ”ये कौन है? ये कौन है? मम्मी?” वीडियो शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, ”मैं और मेरी छोटी बच्ची सोमवार को मैगजीन पढ़ते हुए एंजॉय कर रहे हैं.”
जुलाई 2025 में पैरेंट्स बने थे सिद्धर्थ-कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था. 2023 में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली थी. वहीं 15 जुलाई 2025 को कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था.



