IndiaUttar Pradesh

यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, बच्चों की हुई मौज, अब इस डेट तक…


उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है. कंपकंपाने वाली शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार और विभिन्न जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों को 14 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

स्कूल बंद का आदेश विशेष रूप से लखनऊ, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज और नोएडा जैसे क्षेत्रों में सख्ती से लागू किया गया है. यहां कोहरे का असर सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके कारण सुबह और शाम के समय तापमान के 0 के करीब पहुंचने की आशंका है. छोटे बच्चों के लिए इतनी ठंड में स्कूल जाना स्वास्थ्य के लिहाज से चैलेंजिंग हो सकता था. अब ये सभी स्कूल 15 जनवरी 2026 से अपने नियमित समय पर खुलेंगे, बशर्ते मौसम में सुधार हो.

UP Weather: यूपी में भीषण ठंड और शीतलहर का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. सुबह के समय विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रहने के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. इसी को आधार बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग ने 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.

कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए क्या हैं नियम?

जहां क्लास 8वीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे, वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी को देखते हुए इन क्लासेस को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है. लेकिन उनका समय बदला गया है. अब ये स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच ही संचालित किए जा सकेंगे. कुछ जिलाधिकारियों ने इन क्लासेस के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी सुझाया है.

UP School Holidays: जिलावार छुट्टियों का विवरण
मथुरा और आगरा: यहां शीतलहर का प्रभाव ज्यादा होने के कारण जिला प्रशासन ने सबसे पहले छुट्टियों का विस्तार किया. अब यहां 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
लखनऊ और कानपुर: राजधानी सहित मध्य यूपी के जिलों में कोहरे के कारण स्कूलों को बंद रखने के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित की गई है.
नोएडा और गाजियाबाद: एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण और ठंड के दोहरे प्रभाव के कारण स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूलों को मिली सख्त चेतावनी
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी निजी स्कूल इस सरकारी आदेश का उल्लंघन करता है और निर्धारित तिथि से पहले स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यूपी स्कूल शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे ऑफिशियल आदेश की पुष्टि के बिना बच्चों को स्कूल न भेजें. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.

15 जनवरी से क्या बदल जाएगा?
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के मौसम में अगर सुधार होता है तो 15 जनवरी 2026 से स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. हालांकि, स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी क्लासेस में हीटर या हीटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें और सुबह की असेंबली को फिलहाल स्थगित रखें. इससे बच्चों को खुले मैदान में ज्यादा देर तक नहीं रहना पड़ेगा और उनकी सेहत ठीक रहेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply