CricketIndia

शमी, सिराज और चहल की वापसी, गिल कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

IND vs NZ Team India KL Rahul

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से खेली जाने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक सिर्फ टी20 टीम का ऐलान किया है. बीसीसीआई इस महीने के अंत तक वनडे टीम का भी ऐलान करने वाली है.

आज हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे, इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका मिलना तय है.

शुभमन गिल होंगे कप्तान तो केएल राहुल के हाथो में होगी Team India की उपकप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बदलने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथो में थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वो टीम इंडिया के कप्तान नही होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ही टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे.

वहीं केएल राहुल को भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है, श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में वो टीम इंडिया के उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

शमी, सिराज और चहल की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने बंगाल के लिए पहले रणजी और उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विकेट की झड़ी लगा चुके हैं.

वहीं युजवेंद्र चहल को आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा है, अब जब वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा, तो युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के आराम का फल मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मिल सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply