
Bsnl 225 Plan OfferImage Credit source: एआई
New Year 2026 से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के लिए कमाल का फेस्टिव ऑफर लेकर आई है. कंपनी की ओर से बिना एक्स्ट्रा चार्ज किए एडिशनल डेटा दिया जा रहा है, कंपनी 225 रुपए वाले प्लान के साथ अब पहले से ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है. X पर पोस्ट शेयर कर कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर BSNL Offer का फायदा कब तक उठाया जा सकता है?
BSNL 225 Plan Offer
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का यह लिमिटेड टाइम ऑफर 24 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक वैलिड है. अगर आप भी इस अवधि के बीच 225 रुपए वाला प्लान खरीद लेते हैं तो कंपनी आपको भी हर रोज 2.5 जीबी के बजाय 3 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करेगी.
BSNL 225 Plan Now with 3GB/Day Data – Limited Time Offer.
Upgrade your internet experience with extra data at no additional cost.
📌 Offer Period: 24 December 2025 31 January 2026
Recharge the smart way via now
— BSNL India (@BSNLCorporate)
हर दिन 3 जीबी हाई स्पीड डेटा के अलावा ये प्लान आप लोगों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस का भी फायदा देता है. इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 30 दिन की वैलिडिटी भी दी जाती है. 30 दिन की वैधता और हर रोज 3 जीबी डेटा के हिसाब से ये प्लान 90 जीबी डेटा ऑफर करेगा.
(फोटो- bsnl)
Airtel 219 Plan
एयरटेल के पास 225 रुपए वाला तो नहीं लेकिन 219 रुपए वाला प्लान जरूर उपलब्ध है. इस प्लान के साथ हर रोज नहीं कुल 3 जीबी डेटा ऑफर करता है, इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं. 28 दिन की वैधता वाला ये प्लान स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI का फायदा मिलेगा.
Jio 239 Plan Details
239 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता है. 22 दिन की वैलिडिटी वाला ये प्लान जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस देता है.
अंतर: बीएसएनएल कंपनी का प्लान डेटा के लिहाज से एयरटेल और जियो की तुलना आगे है. न केवल डेटा के मामले में बल्कि बीएसएनएल प्लान वैलिडिटी के मामले में भी एयरटेल के 219 रुपए और रिलायंस जियो के 239 रुपए वाले प्लान से आगे है.




