मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के बरगी थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख रुपए का गांजा बरामद किया है पकड़े गए गांजा तस्कर गोहलपुर थाना क्षेत्र के निवासी है पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कप्तान का आदेश
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने किया आदेश का पालन,
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा एवं डीएसपी क्राईम श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा 7 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोंपियों को गिरफ्तार किया.
बरगी थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की कार्यवाही,थाना प्रभारी बरगी परिवीक्षाधीन डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक तिन्सी फाटक अपना ढाबा के पास जली रही आग के पास बैठे हैं जिनमे से एक लड़का सफेद रंग की मफलर ,काले रंग की जैकेट एवं गहरे नीले रंग का जींस पहने है दूसरा लड़का क्रीम कलर की शॉल ग्रे रंग की जैकेट एवं काले रंग का जींस पहने है दोनों एक एक पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब लिये बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर थाना बरगी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम राज उर्फ लकी रजक उम्र 19 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 1 लेमा गार्डन लकी किराना गोहलपुर एवं दूसरे ने अपना नाम अमित उर्फ टक्कू रजक उम्र 19 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 1 पाठक मेडिकल के सामने गोहलपुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये दोनों पिट्ठू बैगों की तलाशी लेने पर दोनों संदेहियों के पिट्ठू बैगों में 4-4 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर कुल 7 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 95 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपी राज उर्फ लकी रजक एवं अमित उर्फ टक्कू रजक के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त मादक गांजा कहां से प्राप्त एवं किससे प्राप्त किया गया है के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरक्षक विपुल कुमार, सुधीर सिंह, मिथलेश जायसवाल, राज नागवंशी थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, आरक्षक अजीत, विनय सिंह, राजेश मातरे, प्रदीप टेकाम की सराहनीय भूमिका रही.




