IndiaMadhya Pradesh

भोपाल में पकड़ाया अजीब शोक वाला चोर, महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करता फिर खुद पहनता

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीब-गरीब हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है. पुलिस ने आरोपी तक उसके श्रमिक कार्ड के जरिए पहुंची थी. पुलिस जिस वक्त आरोपी के घर पहुंची थी तो वो सो रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो इस तरह की चोरी की घटनाओं को अलग-अलग इलाकों में अंजाम देता था.

भोपाल के कोलार इलाके में पुलिस ने एक हैरान करने वाले चोरी के मामले का खुलासा किया है. यहां एक युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करता था और चोरी किए गए अंडर गारमेंट्स को पहनकर घूमता था. आरोपी के घर से पुलिस को कई अंडर गारमेंट्स मिले हैं

अंडर गारमेंट्स की करता था चोरी

मामला मंगलवार देर रात का है, जब अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले एक डेयरी संचालक ने अपने घर की बालकनी में संदिग्ध गतिविधि देखी. रात करीब 12 बजे बालकनी में हलचल और परछाई नजर आई. घर के मालिक के ललकारने पर आरोपी अंडर गारमेंट्स लेकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस को ऐसे मिला सुराग

भागते समय आरोपी का श्रमिक कार्ड वहीं गिर गया, जिस पर दीपेश नाम लिखा हुआ था. इसी अहम सुराग के आधार पर कोलार पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वह सो रहा था और महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहने हुए था. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है.

पूछताछ में जुटी पुलिस

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी इससे पहले मंदाकिनी कॉलोनी के एक अन्य मकान में भी इसी तरह की चोरी कर चुका है. वहां से चुराए गए अंडर गारमेंट्स बाद में उसके घर में छूट गए थे, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इस तरह की घटनाओं को और कहां-कहां अंजाम दिया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply