DelhiIndia

ठिठुरन के साथ दमघोंटू हवा, दिल्ली के 15 इलाके आज भी रेड जोन में; AQI 400 पार

ठिठुरन के साथ दमघोंटू हवा, दिल्ली के 15 इलाके आज भी रेड जोन में; AQI 400 पार

दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब है. दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वायु गुणवत्ता में लगातार कमी देखने को मिल रही है. खराब हवा के चलते दिल्ली वालों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही दिल्ली में सर्दी भी बढ़ गई है. ऐसे में लोगों पर ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है, जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

शुक्रवार को सुबह 6 बजे दिल्ली के कईमॉनिटरिंग स्टेशन का AQI 400 के पार दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार का 442, कर्णी सिंह का 423, द्वारका सेक्टर 8 का 429, ITO का 409, जहांगीरपुरी का 401, मुंडका का 409, नेहरू नगर का 425, ओखला फेज 2 का 422, पटपड़गंज का 415, पंजाबी बाग का 418, RK पुरम का 447, रोहिणी का 401, वजीरपुर का 406, सीरीफोर्ट और विवेक विहार का 442 AQI रहा.

इन इलाकों में 300-400 के बीच AQI

आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 387 है. वहीं ग्रेटर नोएडा का 378, नोएडा का 422, गाजियाबाद का 317, गुरुग्राम का 321 AQI रहा. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की ओर से कई सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि इनका जमीनी स्तर पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है और हवा जहरीली बनी हुई है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

इस चरण में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्ष नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी. शिक्षा निदेशालय (education directorate) ने कक्षा 9वीं और 11वीं तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट

की बात करें तो आज दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड पड़नी शुरू हो गई है. सुबह और शाम के वक्त शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply