BollywoodIndia

Sunny Leone New Year Show: मथुरा में नहीं होगा सनी लियोनी का कार्यक्रम, आयोजकों ने लिया फैसला

Sunny Leone New Year Show: मथुरा में नहीं होगा सनी लियोनी का कार्यक्रम, आयोजकों ने लिया फैसला

Sunny Leone Mathura Show: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में नए साल के मौके पर होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का डीजे शो अब रद्द कर दिया गया है। 1 जनवरी को प्रस्तावित इस न्यू ईयर पार्टी को लेकर साधु-संतों और धार्मिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था, जिसके बाद आयोजकों को कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा।

जैसे ही मथुरा में सनी लियोनी के आने और डीजे शो की जानकारी सामने आई, संत समाज में नाराजगी देखने को मिली। साधु-संतों का कहना था कि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और यहां इस तरह के कार्यक्रम धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। उन्होंने प्रशासन से सनी लियोनी की मथुरा में एंट्री पर रोक लगाने और कार्यक्रम को तुरंत रद्द करने की मांग की थी।

सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर क्यों हुआ विरोध

साधु-संतों और धार्मिक संगठनों ने आरोप लगाया कि सनी लियोनी का नाम अश्लीलता से जोड़ा जाता रहा है और ऐसे में धार्मिक नगरी में उनका डीजे शो होना श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर सकता है। संतों का कहना था कि मथुरा-वृंदावन की पहचान आध्यात्म और भक्ति से है, न कि इस तरह की न्यू ईयर पार्टियों से। विरोध के दौरान कई संतों ने प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

1 जनवरी को होना था डीजे शो

जानकारी के अनुसार, का यह डीजे शो मथुरा के निजी होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रक में आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने भी कड़ा विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा देने वाला बताया और इसे ब्रजभूमि की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया। विरोध और संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आखिरकार आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया। अब यह स्पष्ट हो गया है कि नए साल पर मथुरा में सनी लियोनी का नहीं होगा। प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply