
Tim Seifert: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच कल रात चौथा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 50 रनों के विशाल अंतर से गंवा दिया. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) ने 215 रन बनाने में सफल रही.
भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने बेहद खराब खेल दिखाया. भारतीय टीम के बल्लेबाज 165 रनों पर आलआउट हो गए. भारत के लिए सिर्फ रिंकू सिंह और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने ही रन बनाए. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जहां 39 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे के बल्ले से 65 रनों की पारी निकली, वहीं संजू सैमसन ने 24 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को पार नही कर सका और भारतीय टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए Tim Seifert ने कही ये बात
टिम साइफर्ट (Tim Seifert) को आज शुरुआत में ही शानदार शुरुआत मिली. हालांकि इस दौरान उनकी किस्मत भी उनका साथ दे रही थी, शुरुआत में ही उन्हें जीवनदान मिला, जिसके बाद उन्होंने भारत से मैच छिनने में अहम भूमिका निभाई. टिम साइफर्ट ने कहा कि
“कभी-कभी शुरुआत में किस्मत साथ देती है और हां, कभी-कभी खेल का यही नियम होता है, लेकिन गेंदबाजों पर शुरुआती दबाव बनाने के हमारे इरादे के चलते, कभी-कभी बल्ले के ऊपरी किनारे से दो चौके लग जाते हैं.”
जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ करते हुए टिम साइफर्ट (Tim Seifert) ने कहा कि
“देखिए, पिछले मैच में बुमराह ने मुझे एक शानदार गेंद से आउट किया था, इसलिए कभी-कभी उनकी तारीफ करनी पड़ती है, लेकिन आपको बस यह सुनिश्चित करना होता है कि आप सही लाइन में सीधा खेलें और एक बार जब आपको पहली गेंद मिल जाए, तो मुझे लगता है कि उनके साथ खेलना थोड़ा आसान हो जाता है.”
टी20 विश्व कप में आगे की रणनीति पर कही ये बात
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर टिम साइफर्ट (Tim Seifert) ने कहा कि वो आगे अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा कोई बदलाव नही करेंगे. उन्होंने अपनी रणनीति को लेकर कहा कि
“सच कहूं तो, मैं यह नहीं कहूंगा कि बहुत ज्यादा बदलाव होगा. कभी-कभी रन बनते हैं और कभी नहीं और यही टी20 क्रिकेट का नियम है, लेकिन गेंदबाजों पर दबाव बनाना और उन्हें आउट करने का इरादा ही हमारी मुख्य प्राथमिकता है. चाहे हम कहीं भी खेलें, अगला मैच हो या विश्व कप, हर विकेट थोड़ा अलग होगा. इसलिए अनुकूलन करने में सक्षम होना, लेकिन अपने खेल पर कायम रहना और गेंदबाजों पर दबाव बनाना जरूरी है. मुझे लगता है कि अगर हम विकेटों को देखें, तो अगर पिचें इस सीरीज जैसी रहीं, तो उनमें ज्यादा रन बनेंगे. इसलिए आपको अपना इरादा बरकरार रखना होगा.”




