CricketIndia

‘हार के गुनहगार’, इन 3 वजहों से हार गई टीम इंडिया, नहीं तो टीम की बढ़त होती दोगुनी


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 जीतने वाली भारतीय टीम को दूसरे मैच में करारीह शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आमने सामने थीं. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से बाजी मारी. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. दूसरा टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम की खूब किरकिरी हो रही है. टीम इंडिया की हार के 3 प्रमुख कारण रहे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बेहद घटिया गेंदबाजी की. अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपनी फजीहत कराई.उन्होंने चार ओवर में 54 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. अर्शदीप ने 13.50 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. भारत की हार में अर्शदीप की खराब गेंदबाजी सबसे बड़ी वजह रही. उन्होंने अपने एक ओवर में सात गेंदें वाइड फेंकी.

अर्शदीप सिंह के 9 वाइड सहित भारत ने पारी में 16 वाइड गेंद डाली और 22 अंतिरिक्त रन दिए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने केवल पांच अतिरिक्त रन दिए. इस तरह भारत ने अंतिम 10 ओवर में 123 रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी. उन्होंने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में मैच में एक ओवर में सबसे अधिक गेंद फेंकने के शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया.अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के नवीन उल हक के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक गेंद फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) की ओपनिंग जोड़ी दूसरे टी20 मैच में भी फेल रही. भारत की दूसरे टी20 मैच में हार की सबसे बड़ी वजह में भारतीय ओपनर का फ्लॉप शो रहा. जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं उठाई.गिल और अभिषेक सस्ते में ढेर हो गए. गिल तो खाता भी नहीं खोल पाए वहीं अभिषेक 17 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इस मैच में न तो कप्तानी चली और न ही उनके बल्ले से रन निकले. सूर्या लगातार दूसरे मैच में बल्ले से रन बनाने में असफल रहे. जब टीम को उनकी जरूरत थी तब वो चार गेंदों पर पांच रन बनाकर चलते बने. सूर्या के लगातार फ्लॉप होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. जिस विकेट पर साउथ अफ्रीका ने रनों का पहाड़ खड़ा किया वहीं पर भारतीय बल्लेबाज एक एक रन को तरसते नजर आए.

जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पंड्या तक, सभी गेंदबाज बेअसर रहे. मेन स्ट्राइक बॉलर अर्शदीप और बुमराह थे लेकिन दोनों की गेंदों पर आज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. बुमराह ने अपने चार ओवर में 45 रन दिए और उन्हें एक विकेट तक नहीं मिला.अपनी पारी में बुमराह ने 4 छक्के खर्च किए जो एक रिकॉर्ड है. भारत की हार में भारतीय गेंदबाजों की नाकामी भी शामिल है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply