CricketIndia

Test cricket: मिचेल स्टार्क बनाम वसीम अकरम, जानिए टेस्ट क्रिकेट में किसके आंकड़े हैं बेहतर

 Test cricket: क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को हम सभी टेस्ट क्रिकेट के नाम से जानते हैं। इसके अलावा इस मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए एशेज के दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। इस बीच उन्होंने अब पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के 414 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 75 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। आइए अब ऐसे में हम यहां पर स्टार्क और अकरम के आंकड़ों की तुलना भी कर लेते हैं।

अभी तक सिर्फ दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने लिए हैं 400 से ज्यादा विकेट :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल साल 2011 में गाबा के मैदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर उन्होंने टेस्ट में काफी सफलता हासिल की है। इसके चलते हुए अब वह 400 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ 2 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 मैचों में खेलते हुए 414 विकेट लिए थे। जबकि स्टार्क ने 102 टेस्ट खेलकर अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब उनके नाम कुल 418 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वहीं अब अपनी इस खास उपलब्धि के साथ स्टार्क सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वसीम अकरम का औसत रहा है शानदार :-

पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने ज्यादातर टेस्ट पाकिस्तान में ही खेले हैं। इसके अलावा यहां की पिचें भी स्पिन गेंदबाज़ों के अनुकूल होती हैं। जबकि दूसरी तरफ स्टार्क ने अधिकतर मैच ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर खेले हैं। इसके बाद भी वसीम अकरम की गेंदबाजी औसत 23.62 की रही है।

जबकि मिचेल स्टॉक की गेंदबाजी औसत 26.43 की रही है। इसके चलते हुए अकरम की गेंदबाजी औसत स्टार्क से कहीं बेहतर रही है। लेकिन इस बीच अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो इस मामले में स्टार्क उनसे आगे हैं। क्यूंकि अकरम हर 54.6 गेंद पर विकेट लेते थे। जबकि स्टार्क औसतन हर 46.3 गेंद पर विकेट हासिल कर लेते हैं।

किसने लिए हैं सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल :-

अभी हाल ही समाप्त हुए गाबा टेस्ट मैच के दौरान खेलते हुए मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर का 18वां 5 विकेट हॉल लिया था। जबकि वसीम अकरम ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 25 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इसके अलावा इस बीच 4 विकेट लेने के मामले में दोनों दिग्गज खिलाड़ी बराबरी पर आते हैं। क्यूंकि इन दोनों ही गेंदबाजों ने 20-20 बार यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा इस बीच 10 विकेट वाले मैचों में अकरम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से आगे हैं। क्यूंकि स्टार्क ने 3 बार यह कारनामा किया है। जबकि अकरम ने 5 बार एक ही मैच में 10 विकेट लिए थे।

SENA देशों में खेलते हुए दोनों के आंकड़ें :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिव्हल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर के 333 विकेट SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में लिए हैं। वहीं इस बीच खेलते हुए उनकी गेंदबाजी औसत 26.86 की रही है। जबकि दूसरी तरफ इस मामले में वसीम अकरम ने भी इन देशों में 146 विकेट लिए हैं।

इस बीच उनकी गेंदबाजी औसत 24.11 की रही है। इसके अलावा एशियाई देशों में खेलते हुए, जहां पर तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती अधिक होती है, में वसीम अकरम ने 216 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी गेंदबाजी औसत भी 22.53 की रही है। जबकि दूसरी तरफ स्टार्क के लिए एशिया में गेंदबाजी औसत 28.75 की रही है। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यहां पर कुल 58 विकेट लिए हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply